Uttarakhand Weather: बारिश-बर्फबारी की बेरुखी का असर, छह जिलों में घने कोहरे की चेतावनी, सूखी ठंड कर रही परेशा - Uttarakhand Weather News Dense Fog Warning Issued For Six Districts No Rain Or Snow Chance Until January 15th

Uttarakhand Weather: बारिश-बर्फबारी की बेरुखी का असर, छह जिलों में घने कोहरे की चेतावनी, सूखी ठंड कर रही परेशा - Uttarakhand Weather News Dense Fog Warning Issued For Six Districts No Rain Or Snow Chance Until January 15th

विस्तार Follow Us

उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी की बेरुखी का सीधा असर तापमान पर पड़ने लगा है। प्रदेश भर में सूखी ठंड परेशान कर रही है। पर्वतीय इलाकों में शीतलहर व पाला तो मैदानी इलाकों में कोहरा खूब परेशान कर रहा है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 10 जनवरी को भी प्रदेश के मैदानी जिले देहरादून, ऊधमसिंह नगर व हरिद्वार समेत नैनीताल, चंपावत और पौड़ी में घने कोहरा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में दिन में धूप खिलने से ठंड से थोड़ी राहत मिल रही है। विज्ञापन विज्ञापन

ये भी पढ़ें...Uttarakhand: प्रदेश में बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम लगाने की राह हुई आसान, नियामक आयोग ने किया नियम में संशोधन

आने वाले दिनों की बात करें तो 15 जनवरी तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। शुक्रवार को दून में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री बढ़ोतरी के साथ 22.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कमी के साथ 4.6 डिग्री रहा। ऐसा ही हाल प्रदेश के अन्य इलाकों का भी रहा।

View Original Source